BikanerCrimeExclusive

पुलिस दल पर तलवार से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार



Man Who Attacked Police Team with Sword Arrested

बीकानेर बीकानेर जिले के पांचू थाना क्षेत्र में पुलिस दल पर तलवार से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, 8 मार्च 2025 को श्री गंगाराम, हैड कांस्टेबल, पुलिस थाना पांचू, अपनी ड्यूटी पर थे। उन्हें सूचना मिली कि ग्राम भादला में एक व्यक्ति हाथ में तलवार और पेट्रोल लेकर मरने-मारने पर उतारू है। इस सूचना पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा। आरोपी प्रेमसिंह पुत्र गणपतसिंह (निवासी भादला) घर में तलवार और पत्थर के साथ खड़ा था।

पुलिस दल ने आरोपी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह आक्रोशित हो गया और हैड कांस्टेबल गंगाराम पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में चोट आई। इसके बाद आरोपी ने तलवार से कानि. हेतराम पर हमला कर दिया, जिससे उनकी कलाई में गंभीर चोट आई और नस कट गई। बचाव के दौरान कानि. धूडाराम को भी सिर पर चोट लगी।

घटना के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमसिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ प्रकरण संख्या 63/2025 के तहत धारा 109(1), 121(1), 132, 125(ए) बीएनएस में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *