BikanerExclusiveSociety

रंगों से ज्यादा अपनापन बरसा, जब समाजसेविकाएं बुजुर्गों के साथ झूमीं

समाज सेविकाओं ने भीम वृद्धाश्रम में फाग उत्सव मनाया, बुजुर्गों संग खेली फूलों की होली

Women Social Workers Celebrated Phag Festival at Bheem Old Age Home, Played Flower Holi with Elders

बीकानेर। समाज सेवा के प्रति समर्पित महिलाओं ने नर सेवा नारायण सेवा के भाव को साकार करते हुए भीम वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ होली का पर्व हर्षोल्लास से मनाया। समाजसेविका रानी पारीक के नेतृत्व में महिला समाजसेवियों की टीम बुजुर्गों के साथ समय बिताने, उनकी सेवा करने और उनके जीवन में खुशियों के रंग भरने पहुंची।



रानी पारीक ने कहा कि इन बुजुर्ग माता-पिताओं के जीवन में कुछ ऐसी मजबूरियां रही होंगी, जिनकी वजह से वे अपने परिवार से दूर एकाकी जीवन व्यतीत कर रहे हैं। ऐसे बुजुर्गों के जीवन में उजाला लाना और उनके चेहरों पर मुस्कान लाना हमारा कर्तव्य बनता है। हमारी टीम ने इस अवसर पर बुजुर्ग महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाओं के साथ शॉल और साड़ी ओढ़ाकर सम्मानित किया।

साथ ही, सभी बुजुर्गों के साथ फूलों की होली खेली गई और उन्हें अल्पाहार प्रदान किया गया। उनकी सेहत और सुख-समृद्धि की कामना के साथ दैनिक उपयोग की दवाइयां भी भेंट की गईं। इस कार्यक्रम में आशा, विमला, तृप्ति, चंचल सांखला, शक्ति पारीक, संतोष पारीक, उमा, श्वेता खत्री, राजेश्वरी, रोबिन, विजयसिंह, राजू पारीक, नरेश खत्री एवं डॉ. राजेंद्र सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *