BikanerExclusiveIndia

होली पर्व पर यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें, देखें पूरी सूची


(Special Train Services for Passengers on Holi Festival, See Full List)

बीकानेर । बढ़ती यात्री संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने होली पर्व के अवसर पर कई विशेष रेल सेवाओं का संचालन करने का निर्णय लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, इन ट्रेनों का संचालन विभिन्न मार्गों पर किया जाएगा, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।



स्पेशल ट्रेन सेवाओं की सूची:

1. 09003/09004, मुंबई सेंट्रल-दिल्ली-मुंबई सेंट्रल द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल

09003 (मुंबई सेंट्रल-दिल्ली): 07.03.25 से 28.03.25 तक, मंगलवार व शुक्रवार को प्रस्थान (10:30 बजे), अगले दिन दिल्ली आगमन (10:00 बजे)।

09004 (दिल्ली-मुंबई सेंट्रल): 08.03.25 से 29.03.25 तक, बुधवार व शनिवार को प्रस्थान (13:05 बजे), अगले दिन मुंबई सेंट्रल आगमन (13:30 बजे)।

रूट: बोरीवली, वडोदरा, पालनपुर, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव सहित कई स्टेशन।

कोच: 04 सेकंड एसी, 10 थर्ड एसी, 02 पॉवरकार सहित कुल 16 कोच।


2. 09425/09426, साबरमती-हरिद्वार-द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल

09425 (साबरमती-हरिद्वार): 09.03.25 से 30.03.25 तक, गुरुवार व रविवार को प्रस्थान (17:20 बजे), अगले दिन जयपुर (03:40 बजे) और हरिद्वार (17:00 बजे)।

09426 (हरिद्वार-साबरमती): 10.03.25 से 31.03.25 तक, शुक्रवार व सोमवार को प्रस्थान (21:00 बजे), अगले दिन साबरमती (22:30 बजे)।

रूट: महेसाना, अजमेर, जयपुर, दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, रुड़की सहित कई स्टेशन।

कोच: 01 सेकंड एसी, 05 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी सहित कुल 22 कोच।


3. 04725/04726, हिसार-हडपसर (पुणे)-हिसार साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल

04725 (हिसार-हडपसर): 09.03.25 से 30.03.25 तक, रविवार को प्रस्थान (05:50 बजे), जयपुर आगमन (12:40 बजे), पुणे (10:45 बजे, अगले दिन)।

04726 (हडपसर-हिसार): 10.03.25 से 31.03.25 तक, सोमवार को प्रस्थान (17:00 बजे), अगले दिन हिसार आगमन (22:25 बजे)।

रूट: झुंझुनू, सीकर, जयपुर, कोटा, वडोदरा, बसईरोड, कल्याण, पुणे सहित कई स्टेशन।

कोच: 02 सेकंड एसी, 04 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी सहित कुल 20 कोच।


4. 04416, दिल्ली सराय-साबरमती आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल (एकतरफा)

04416 (दिल्ली सराय-साबरमती): 07.03.25 से 09.03.25 तक, प्रतिदिन प्रस्थान (08:10 बजे), जयपुर आगमन (13:20 बजे), साबरमती आगमन (23:20 बजे)।

रूट: अलवर, जयपुर, अजमेर, आबूरोड, पालनपुर।

कोच: 20 द्वितीय शयनयान व 02 गार्ड डिब्बे सहित कुल 22 कोच।


5. 04280, लखनऊ-साबरमती आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल (एकतरफा)

04280 (लखनऊ-साबरमती): 07.03.25 को एक बार प्रस्थान (12:10 बजे), अगले दिन साबरमती आगमन (11:45 बजे)।

रूट: कानपुर, आगरा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, आबूरोड, पालनपुर।

कोच: 16 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी सहित कुल 22 कोच।


6. 04382, बरेली-साबरमती आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल (एकतरफा)

04382 (बरेली-साबरमती): 08.03.25 को एक बार प्रस्थान (08:30 बजे), अगले दिन साबरमती आगमन (06:00 बजे)।

रूट: कासगंज, हाथरस रोड, मथुरा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, पालनपुर।

कोच: 18 द्वितीय शयनयान व 02 गार्ड डिब्बे सहित कुल 20 कोच।


रेलवे द्वारा इन विशेष ट्रेनों का संचालन होली के दौरान अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को सुगम यात्रा का लाभ मिल सके। यात्री अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन विशेष ट्रेनों की समय-सारणी का ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *