हनीट्रैप मामले में एक महिला आरोपी गिरफ्तार
Woman Accused Arrested in Honeytrap Case
बीकानेर। हनीट्रैप के एक मामले में पुलिस ने शांति उर्फ काजल पुरोहित को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस थाना नयाशहर की टीम ने की। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार 28 फरवरी 2025 को मनफुलराम विश्नोई (65) निवासी पृथ्वीराज का बैरा, पुलिस थाना गजनेर, बीकानेर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 जनवरी 2025 को ओमप्रकाश पुत्र फुसाराम खीचड़ ने उसे भरोसा दिलाया कि उसका जानकार ओमप्रकाश सोनी 50,000 रुपये के बदले सोने की चेन गिरवी रखेगा। इस पर मनफुलराम ने 22 जनवरी को बीकानेर जाकर ओमप्रकाश सोनी को रुपये दे दिए और सोने की चेन अपने पास रख ली।
25 फरवरी को ओमप्रकाश सोनी ने फोन कर रुपये वापस लेने के लिए बुलाया। जब मनफुलराम डूडी पेट्रोल पंप पहुंचा, तो एक महिला स्कूटी पर आई और उसे अपने साथ ले गई। वह उसे विश्वकर्मा गेट के पास एक घर में ले गई, जहां ओमप्रकाश सोनी और एक अन्य महिला पहले से मौजूद थे।
इसके बाद मनफुलराम को कमरे में बंद कर जबरन उसकी अश्लील वीडियो बना ली गई और 25 लाख रुपये की मांग की गई। मोलभाव के बाद सात लाख रुपये पर सहमति बनी। फिर उसे एक बोलेरो गाड़ी में आरडी 860 पेट्रोल पंप ले जाया गया, जहां उसके परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दे दी।
बाद में महिला ने फोन कर धमकी दी कि अगर समझौता नहीं किया तो बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा और वीडियो वायरल कर दी जाएगी। इस पर प्रकरण संख्या 55/2025 धारा 127(2), 308(2), 308(6), 62(2) (ए). बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
गिरफ्तारी और जांच
पुलिस ने जांच के दौरान शांति उर्फ काजल पुरोहित को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। अन्य आरोपी—ओमप्रकाश सोनी और फुसी उर्फ पुष्पा नायक—की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी
शांति उर्फ काजल पुरोहित (32)
पत्नी: शिवरतन पुरोहित
निवासी: गांव हदा, पीएस हदा, बीकानेर
हाल: विवेक बाल निकेतन स्कूल के पास, नत्थुसर बास, पीएस नयाशहर, बीकानेर
कार्रवाई करने वाली टीम
विक्रम तिवाड़ी, उपनिरीक्षक, पुलिस थाना नयाशहर, बीकानेर
रामचंद्र, हेड कांस्टेबल (242), पुलिस थाना नयाशहर, बीकानेर
राधा, महिला कांस्टेबल (384), पुलिस थाना नयाशहर, बीकानेर
कृष्ण कुमार, कांस्टेबल (360), पुलिस थाना नयाशहर, बीकानेर

