AdministrationBikanerExclusive

बदलेंगे जैसलमेर रोड के हालात, प्रशासन ने उठाए सख्त कदम, बंद होंगे अवैध कट

जिला कलक्टर ने बस में बैठ लिया जैसलमेर रोड का जायजा, अतिक्रमण हटाने और सड़क सुधार के दिए निर्देश

District Collector Inspects Jaisalmer Road by Bus, Orders Encroachment Removal and Road Improvements

बीकानेर। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बस में बैठकर जैसलमेर रोड का निरीक्षण किया। करीब चार घंटे तक चले इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क सुधार, अवैध अतिक्रमण हटाने और यातायात सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।



अतिक्रमण हटाने और सड़क सुधार के निर्देश

कलेक्टर ने एनएचएआई अधिकारियों को निर्देश दिया कि जैसलमेर रोड की सर्विस लेन और राइट ऑफ वे (ROW) पर हुए अतिक्रमण को रविवार तक हटाया जाए। उन्होंने हाईवे पर अवैध रूप से हटाई गई रेलिंग्स को पुनः स्थापित करने, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में स्पीड ब्रेकर, रंबल स्ट्रिप, रिफ्लेक्टर और साइनेज बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए।



सुरक्षा व्यवस्था और यातायात सुधार

पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने ट्रैफिक पुलिस को हाईवे पर नियमित पेट्रोलिंग करने और अतिक्रमण रोकने के निर्देश दिए।

भारी वाहनों को बाईपास से निकालने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।

नाल ओवरब्रिज के पास पिछले तीन सालों में हुई 23 सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए स्वरूपदेसर और पलाना की ओर से आने वाले वाहनों की दिशा निर्धारित करने को कहा गया।




अन्य सुधार कार्यों के आदेश

पीडब्ल्यूडी: पूगल फांटे का जंक्शन री-डिजाइन करने, इंटरलॉकिंग टाइल्स से मिट्टी हटाने और अवैध कट बंद करने के निर्देश।

राजस्थान राज्य राजमार्ग प्राधिकरण (RSHA): पूगल रोड पर अवैध कटों को बंद करने के लिए यूआईटी के सहयोग से कार्रवाई के निर्देश।



नगर निगम और बीडीए:

जैसलमेर रोड ओवरब्रिज से कोठारी अस्पताल तक नाले की सफाई और अतिक्रमण हटाने के आदेश।

अवैध खोखों और अतिक्रमण हटाकर सौंदर्यीकरण करने के निर्देश।

पूगल सब्जी मंडी के पास अवैध रूप से लगे ठेलों को व्यवस्थित करने और डस्टबिन लगाने का आदेश।





निरीक्षण में मौजूद अधिकारी

निरीक्षण के दौरान बीडीए आयुक्त अपर्णा गुप्ता, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, एडीएम सिटी रमेश देव, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, एडिशनल एसपी ग्रामीण कैलाश सांदू, सीओ सिटी श्रवण दास संत, जिला परिवहन अधिकारी भारती नथानी, बीडीए के अधीक्षण अभियंता ललित कुमार ओझा, पीडब्ल्यूडी एसई ओ.पी. मंदर, अधिशासी अभियंता शहर राजीव गुप्ता, सहायक अभियंता रोहिताश सिंह, नगर निगम अधिशासी अभियंता पवन बंसल, नगर निगम इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह, यातायात पुलिस निरीक्षक नरेश निर्वाण और एनएचएआई से साइट इंजीनियर रोहित कल्ला सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *