BikanerExclusiveSociety

श्मशान में चंग धमाल: सोनी को भजनों के साथ दी अनूठी विदाई

बीकानेर। बीकानेर के अलमस्त माहौल में एक अनूठी घटना देखने को मिली, जब श्मशान गृह में चंग धमाल के साथ भजनों की गूंज के बीच एक अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। माहेश्वरी समाज के कर्मठ कार्यकर्ता और सराफा व्यवसायी राजकुमार सोनी का 5 मार्च 2025 को अलसुबह निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा सोनी-सिंगी चौक से गवरा दादी श्मशान गृह तक निकाली गई।

श्मशान में माहौल भावुक हो गया जब अंतिम संस्कार के दौरान युवाओं ने चंग पर भजन गाकर गुलाल उड़ाया। युवाओं ने बताया कि राजकुमार सोनी फागोत्सव भजनों के रसिया थे, इसलिए उन्हें भजनों के साथ विदाई देना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

सामाजिक कार्यकर्ता अनिल झूमर सोनी ने बताया कि राजकुमार सोनी पिछले 15 वर्षों से तेलीवाड़ा सराफा बाजार की ओर से श्रीलक्ष्मीनाथजी होली धमाल संग्रह के लिए भजन लिखते थे। वे होलाष्टक लगते ही रोजाना लक्ष्मीनाथजी मंदिर में दो घंटे फागोत्सव में भजन गाते थे।

राजकुमार सोनी कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज पीबीएम अस्पताल में चल रहा था, लेकिन इसके बावजूद वे जीवन के प्रति बेहद सकारात्मक रहते थे। उनके अंतिम संस्कार के साथ चंग पर भजनों की धमाल का वीडियो सोशल मीडिया पर दिनभर वायरल होता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *