आशाएं दी जेल बैंड को मिली एक जैसी पोशाक, बढ़ेगा आत्मविश्वास
Bikaner Jail Band Gets Uniform Attire, Boosts Confidence

बीकानेर । बीकानेर जिला उद्योग संघ की प्रेरणा से भामाशाह सुरेंद्र जैन ने केंद्रीय कारागृह में आवासित बंदियों के संगीत बैंड “आशाएं दी जेल बैंड” के सभी कलाकारों को एक जैसी पोशाक भेंट की। इस पहल से कलाकारों में उत्साह का संचार हुआ और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई।
जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि जेल प्रशासन का मुख्य उद्देश्य बंदियों को हुनरमंद बनाना है, ताकि वे रिहाई के बाद समाज की मुख्यधारा में सम्मिलित हो सकें। यह बैंड शहर के विभिन्न कार्यक्रमों, शादियों और पार्टियों में अपनी प्रस्तुति देता है। भामाशाह सुरेंद्र जैन ने कहा कि अधीक्षक की इस सकारात्मक सोच से प्रेरित होकर समाज को भी इन बंदियों के पुनर्वास में योगदान देना चाहिए।
बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जन्म से अपराधी नहीं होता, बल्कि परिस्थितियां उसे अपराध की ओर धकेलती हैं। यदि ऐसे व्यक्तियों के अंदर सुधार और आत्मनिर्भर बनने की इच्छा है, तो समाज का दायित्व बनता है कि वह उनके पुनर्वास और स्वरोजगार में सहयोग करे।