BikanerExclusiveIndiaTransport

भारतीय रेलवे मजदूर संघ के 21वें अधिवेशन में देशभर से जुटेंगे प्रतिनिधि




बीकानेर। भारतीय रेलवे मजदूर संघ का 21वां अखिल भारतीय अधिवेशन पहली बार राजस्थान में आयोजित होने जा रहा है, जिसकी मेजबानी बीकानेर करेगा। इस महत्वपूर्ण अधिवेशन का उद्घाटन भारत सरकार के रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री करेंगे।

अधिवेशन में विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय कानून एवं न्याय तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल और भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय महामंत्री रविन्द्र हिमते उपस्थित रहेंगे। साथ ही, भारतीय मजदूर संघ के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।

देशभर से आएंगे सैकड़ों प्रतिनिधि
भारतीय रेलवे मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अधिवेशन में देशभर से लगभग 700-800 प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। अधिवेशन में वही प्रतिनिधि भाग ले सकेंगे, जो संगठन द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा करेंगे।

महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा
अधिवेशन में निजीकरण, निगमीकरण, एनपीएस/यूपीएस का विरोध, कर्मचारियों की छंटनी जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, शोषणमुक्त रेल कर्मचारियों की दिशा में उठाए जा रहे कदमों पर भी विचार किया जाएगा। रेलवे और रेल कर्मचारियों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रभाव को लेकर विशेषज्ञों की परिचर्चा भी इस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण होगी।

प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर जारी
प्रेस वार्ता के दौरान अधिवेशन के प्रचार-प्रसार हेतु एक विशेष पोस्टर भी जारी किया गया। इस मौके पर उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनय कुमार झा, बीकानेर मंडल अध्यक्ष हनुमान दास, मंडल कोषाध्यक्ष सुनील शादी, सहायक मंडल मंत्री शैलेन्द्र सिंह, द्वारका प्रसाद छीम्पा और राजपाल सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *