होली की मस्ती : बीकानेर में 9 मार्च को होगा फागणिया फुटबॉल मैच
“Phaganiya Football Match to be Held in Bikaner on March 9”
बीकानेर। बीकानेर में होली की मस्ती को अनोखे अंदाज में मनाने के लिए “फागणिया फुटबॉल” मैच का आयोजन किया जाएगा। फागणिया फुटबॉल आयोजन समिति की बैठक रविवार को कन्हैयालाल रंगा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि यह रोमांचक मैच 9 मार्च को सायं 5:00 बजे धरणीधर मैदान में खेला जाएगा।

आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि इस मैच में महिला एवं पुरुष विचित्र वेशभूषा में स्वांग रचकर दो टीमों के रूप में भाग लेंगे। बीकानेर की पारंपरिक होली के रंग में डूबे इस आयोजन में शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। महिलाओं और परिवारों के लिए बैठने की अलग व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा, सचिव सीताराम कच्छावा, उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण हर्ष, पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य, दुर्गा शंकर आचार्य, श्री रतन तंबोली, राम रतन रंगा, आनंद जोशी, अशोक सोनी, गिरिराज पुरोहित, मालचंद सुथार, नरेन्द्र, शिव रतन रंगा, कपिल हर्ष, संजय, दिलीप बिस्सा तथा महेंद्र पुरोहित उपस्थित थे।
मैच में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति कन्हैयालाल रंगा, सीताराम कच्छावा, गोपाल कृष्ण हर्ष, दुर्गा शंकर आचार्य, श्री रतन तंबोली, अशोक सोनी और दिलीप बिस्सा से संपर्क कर सकते हैं।