बेसिक इंग्लिश स्कूल के 40 वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिक दिवस “आनन्दम” धूमधाम से मनाया गया
Basic English School Celebrates 40 Years with Grand Annual Event “Anandam”
बीकानेर। बेसिक इंग्लिश स्कूल में शनिवार को वार्षिक दिवस “आनन्दम” रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम व्यास पार्क में आयोजित किया गया, जिसमें एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी, एडिशनल चीफ इंजीनियर पीएचडी राजेश राजपुरोहित, उद्योगपति जगत नारायण कल्ला और जीके गुरु अमित सोनी सर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
समारोह का उद्घाटन संस्था की प्रबंधन समिति के कार्यकारी सदस्य बी जी व्यास, नारायण दास व्यास, हरि नारायण व्यास (मन्ना सा), शिव प्रकाश सोनी और अंबिका व्यास ने दीप प्रज्वलित कर किया। अध्यक्षता बी जी व्यास ने की।
इस अवसर पर छात्रों-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इसके बाद सामाजिक मुद्दों पर आधारित नाटक ‘नशा मुक्ति’ जागरूकता अभियान की प्रस्तुति ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। मराठी ‘लावणी’, राजस्थानी ‘गणगौर’ और ‘कृष्ण रासलीला’ जैसी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत शास्त्रीय नृत्य ने भी अभिभावकों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथियों और समिति के सदस्यों ने बेसिक इंग्लिश स्कूल की 40 वर्षों की यात्रा में उत्कृष्टता के लिए चेयरमैन श्री नारायण दास व्यास और श्रीमती अंबिका व्यास को विशेष सम्मानित किया।
बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों और खेलकूद में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। पूर्व छात्रा ज्योति स्वामी को विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
संस्था के चेयरमैन नारायण दास व्यास ने शिक्षा के बदलते दृष्टिकोणों पर बल देते हुए कहा कि आज की शिक्षा केवल शैक्षिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने मूल्यों, आलोचनात्मक सोच और सहनशीलता को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि छात्र जिम्मेदार नागरिक बन सकें।
इस अवसर पर लगभग 1500 विद्यार्थी और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे। विद्यार्थियों और अभिभावकों को 100 सरप्राइज़ पुरस्कार लॉटरी के माध्यम से वितरित किए गए।
कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष श्री बी जी व्यास ने मंच संचालक श्री ज्योति प्रकाश रंगा, प्रीति शर्मा, समस्त शाला परिवार और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और सभी छात्र-छात्राओं, स्टाफ और अभिभावकों को धन्यवाद दिया।

