बीएनआई हैरिटेज की सफलता के बाद बीएनआई बैंचमार्क की लाँचिंग 8 को
बीकानेर में व्यावसायिक नेटवर्किंग को मिलेगा नया आयाम
बीकानेर। बीएनआई (बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल) के दूसरे चैप्टर बीएनआई बैंचमार्क की लाँचिंग 8 मार्च को होने जा रही है। इस संबंध में होटल हीरालाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीएनआई बैंचमार्क के प्रेजीडेंट जय अग्रवाल ने बताया कि शनिवार सुबह 7:30 बजे लक्ष्मी निवास पैलेस में इस नए चैप्टर की शुरुआत होगी। इसकी खासियत यह है कि 30 सदस्य 30 अलग-अलग व्यावसायिक क्षेत्रों से जुड़े हैं, जिससे यह चैप्टर और भी विशिष्ट बन जाएगा।

बीएनआई हैरिटेज की सफलता के बाद दूसरा चैप्टर
अग्रवाल ने बताया कि बीकानेर में बीएनआई हैरिटेज की शुरुआत करीब एक साल पहले हुई थी, जिसने 30 करोड़ रुपये से अधिक के व्यवसाय को सफलतापूर्वक संपन्न किया। इसकी सफलता के बाद अब बीएनआई बैंचमार्क की स्थापना की जा रही है। बीएनआई हैरिटेज के प्रेजीडेंट और बीएनआई बैंचमार्क के लॉन्च डायरेक्टर पीयूष शंगारी ने बताया कि यह मंच व्यापारिक नेटवर्क को मजबूत करने, नए व्यावसायिक अवसर प्रदान करने और शहर के औद्योगिक विकास में सहायक सिद्ध होगा।
बीएनआई का वैश्विक विस्तार
बीएनआई बैंचमार्क की वाइस प्रेजीडेंट प्रियंका शंगारी ने बताया कि बीएनआई 80 से अधिक देशों में संचालित है और भारत में यह पिछले 21 वर्षों से कार्यरत है। बीकानेर में यह दूसरा चैप्टर होगा, जो कि भारत का 1346वां और दुनिया का 11,312वां चैप्टर है। वर्तमान में बीएनआई के वैश्विक स्तर पर 3.36 लाख से अधिक सदस्य और भारत में 65 हजार से अधिक सदस्य हैं।
व्यापारियों के लिए एक संगठित मंच
बीएनआई बैंचमार्क व्यापारियों को उनके व्यवसाय को बढ़ाने, नए संपर्क बनाने और व्यावसायिक अवसरों का लाभ उठाने का एक संगठित मंच प्रदान करेगा। इस मौके पर प्रेसवार्ता को सचिव एडवोकेट अरुण नैय्यर, कैलाश सिंघी, अभिषेक करनाणी, गौरव मूंधड़ा, सूरज भाटी, हिमांशु चौपड़ा, गौरव गहलोत और भुवनेश श्रीमाली ने संबोधित किया।
बीएनआई बैंचमार्क की यह नई पहल बीकानेर के व्यावसायिक और औद्योगिक विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।