BikanerExclusiveSociety

महावीर इंटरनेशनल द्वारा स्कूली बच्चों के लिए नेत्र जांच शिविर आयोजित



बीकानेर। महावीर इंटरनेशनल, बीकानेर द्वारा शनिवार प्रातः 9 बजे से आदर्श विद्या मंदिर, घड़सीसर रोड में एक विशेष नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्कूली बच्चों की आंखों की जांच की गई, जिसमें करीब 550 बच्चों का परीक्षण किया गया।

35 बच्चों की आंखें पाई गईं कमजोर
नेत्र परीक्षण के दौरान डॉ. अनन्त शर्मा और उनकी टीम ने बच्चों की जांच की। जांच के बाद पाया गया कि करीब 35 बच्चों की आंखें कमजोर हैं। इन बच्चों की पुनः जांच कर उन्हें उपयुक्त चश्मे वितरित किए जाएंगे।

रोटरी क्लब मरुधरा और आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय का सहयोग
इस आयोजन में रोटरी क्लब मरुधरा और आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में आदर्श विद्या मंदिर के अध्यक्ष मेघराज जी बोथरा, विद्यालय प्राचार्य नवल किशोर शर्मा, रोटरी मरुधरा के अध्यक्ष शकील अहमद, सचिव अनिल भंडारी, आशीष कोठारी, महावीर इंटरनेशनल बीकानेर के अध्यक्ष नरेंद्र सुराणा, सचिव संतोष बांठिया, धर्म चंद सेठिया, कोनिक सेठिया, सुमति लाल बांठिया, वीर प्रवीण कुमार मित्तल, वीर डॉ. जे. एस. महेता, वीर सुरेश गुप्ता सहित सहयोगी संस्थाओं के माननीय सदस्य व विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

— सचिव, संतोष बांठिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *