BikanerExclusiveInternationalSports

बीकानेर की बसंती कुमावत ने एशियन ट्रैक साइकलिंग में कांस्य पदक जीता



बीकानेर। मलेशिया के नीलई शहर में 21 से 27 फरवरी 2025 तक आयोजित 31वीं एशियन ट्रैक साइकलिंग प्रतियोगिता में भारत की होनहार साइक्लिस्ट बसंती कुमावत ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 कि.मी. टीम परसूट प्रतियोगिता में 4 मिनट 55 सेकंड का समय लेकर भारतीय साइक्लिंग टीम को कांस्य पदक दिलाया। इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक कजाकिस्तान और रजत पदक चाइनीज ताइपे ने जीता।

भारतीय साइक्लिंग टीम में बसंती कुमावत के साथ हर्षिता जाखड़, भूमिका और अमृता शामिल थीं। इस शानदार उपलब्धि पर उनके कोच किसन कुमार पुरोहित और गुरुदेव साइक्लिंग परिवार के श्रवण राम डूडी, शिवरतन चौधरी, हरी राम तरड़, धर्म राम पहलवान, कोच जीताराम चौधरी, महाराणा प्रताप अवार्डी फतेह सिंह गौर सहित कई वरिष्ठ खेल प्रेमियों ने बधाई दी।

इसके अलावा गणेश बेनीवाल, दिनेश तरड़, रामकरण जाट (महाराणा प्रताप अवार्डी), रामनाथ आचार्य, दिलीप कसवा, राजू फौजी, धर्म राम फौजी, कौशल पटवारी, भारत हरी, किशन पहलवान, रामनिवास भाम्भू, महेश बॉक्सर, रामपुरिया लॉ कॉलेज के डॉ. अनंत जोशी और सिस्टर निवेदिता कॉलेज के डॉ. रितेश व्यास समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस सफलता पर खुशी जताई और बसंती कुमावत को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *