BikanerEducationExclusive

रिदम में थिरके बाल निकेतन विद्यालय के विद्यार्थी


*बाल निकेतन विद्यालय में वार्षिकोत्सव की धूम*

बीकानेर। रविंद्र रंगमंच में आयोजित बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, रानी बाजार के वार्षिकोत्सव रिदम में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने जमकर आनंद उठाया। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के एडिशनल रजिस्टर विट्ठल बिस्सा, आकाशवाणी की मुख्य प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव केशम कबिता, साहित्यकार राजा राम स्वर्णकार एवं कमल रंगा के साथ तान्या कृष्ण गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दशकों से खचाखच भरे रंग मंच पर विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परचम फहराया।

विद्यालय के परिचय से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में अतिथियों का माल्यार्पण बिन्नी सिंह एवं सुशील सुथार ने कर स्वागत किया। दयानंद सरस्वती के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका, स्कूल नहीं जाना, नाटक- यमराज, नृत्य नचले, तू झूम झूम, राजस्थानी नृत्य और ग्रैंड फिनाले में दर्शकों को विद्यार्थियों के साथ झूमने पर मजबूर कर दिया। शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के विद्यार्थियों को अवार्ड सेरेमनी में सम्मानित किया गया।

अपने उद्बोधन में अतिथियों ने विद्यालय द्वारा गत 6 दशकों से शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे  नवाचारों एवं प्रयासों का उल्लेख करते हुए संस्थापक स्वर्गीय राम नारायण स्वामी को याद किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में संतोष शर्मा, हर्षित स्वामी, अनुबाला सोनी, कोरियोग्राफर विजेंद्र ने अपना योगदान प्रदान किया। अपनी वाणी से कार्यक्रम तथा दर्शकों को ऋतु शर्मा ने बांधे रखा। धन्यवाद ज्ञापन आरएसवी ग्रुप आफ स्कूल के सीईओ आदित्य स्वामी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *