BikanerEntertainmentExclusive

बीकानेर में ‘दर्पण फेस ऑफ इंडिया’ सीजन 6 का भव्य आयोजन



बीकानेर। बीकानेर में एक बार फिर से ग्लैमर, सौंदर्य और सम्मान का संगम देखने को मिलेगा। करण सोनी दर्पण फेस एंटरटेनमेंट के बैनर तले ‘दर्पण फेस ऑफ इंडिया’ सीजन 6 का आयोजन होने जा रहा है। यह प्रतिष्ठित फैशन और सौंदर्य प्रतियोगिता 8 मार्च को आयोजित की जाएगी, जिसमें समाज की प्रतिष्ठित महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।

बीकानेर से हुई थी इस प्रतिष्ठित आयोजन की शुरुआत

इस इवेंट का पहला सीजन लालगढ़ पैलेस, बीकानेर में हुआ था, जिसके बाद यह इंदौर, मुंबई, असम, जोधपुर और दिल्ली जैसे शहरों में भी सफलता के साथ आयोजित किया गया। अब छठा सीजन एक बार फिर बीकानेर में होने जा रहा है, जिससे शहर को राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान मिलेगी।

महिला दिवस पर होगा विशेष सम्मान समारोह

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इस आयोजन में समाज में विशेष योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, सौंदर्य प्रतियोगिता भी आकर्षण का केंद्र होगी।

विशेष आमंत्रित अतिथि

इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित हस्तियां भाग लेंगी, जिनमें शामिल हैं: किन्नर समाज की अध्यक्ष मुस्कान बाईसा, सुमन, महेश सिंह पुरोहित, पूनम मोदी और अन्य गणमान्य व्यक्ति।


कार्यक्रम में सहयोग देने वाले प्रमुख नाम

जिंदल स्टूडियो, सुंदर टैंक डेकोरेशन, डीजे तोमर, राजस्थान सुरक्षा, श्वेता सिंह, नागेंद्र सिंह शेखावत, संगीता शेखावत, विकास सेठिया, जीतेन्द्र बोथरा, डॉ. शशि वर्मा, नितिन खत्री, यामिनी, लक्ष्मी वर्मा, कोरियोग्राफर अजय खत्री (बीकानेर), तन्वी विचारे (मुंबई) आदि इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देंगे।

यह है खास आकर्षण

यामिनी सोनी को ‘दर्पण फेस ऑफ इंडिया सीजन 6’ की ब्रांड एंबेसडर के रूप में सम्मानित किया जाएगा।

शोस्टॉपर महक दफ्तरी को क्राउन पहनाकर विशेष सम्मान दिया जाएगा।


कैसे बनें इस आयोजन का हिस्सा?

इस आयोजन में भाग लेने के लिए फॉर्म NewsMyCityDilse के ऑफिस (जूनागढ़ टैक्सी स्टैंड के पास, मेट्रो होटल, बीकानेर) से सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक उपलब्ध हैं।

बीकानेर में फैशन और सम्मान का भव्य संगम!

यह आयोजन सिर्फ एक फैशन शो नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण और समाजसेवा का भी प्रतीक होगा। बीकानेर के लोग इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बन सकते हैं और इस शानदार इवेंट का हिस्सा बनकर इसे यादगार बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *