BikanerExclusiveSociety

आयकर विभाग बीकानेर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 यूनिट रक्त एकत्रित



बीकानेर आयकर विभाग द्वारा देशभर में रक्तदान अभियान के तहत बीकानेर स्थित आयकर कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का नेतृत्व प्रधान आयकर आयुक्त रामचंद्र मीना एवं संयुक्त आयुक्त श्याम सुंदर राठी ने किया।

इस अभियान में आयकर विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, कर सलाहकारों एवं आमजन ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा की मिसाल पेश की। इस रक्तदान शिविर में कुल 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिससे कई जरूरतमंद रोगियों को जीवनदान मिलने की संभावना है।

इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए इसे सामाजिक दायित्व बताया। सीए सुधीश शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आयकर विभाग के ऐसे सामाजिक कार्यों के आयोजन सराहनीय और प्रेरक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *