राज्य बजट पर पचीसिया और किराड़ू की मिलीजुली प्रतिक्रिया
बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया और सचिव वीरेंद्र किराड़ू ने राज्य बजट 2025 को औद्योगिक विकास और युवाओं के स्टार्टअप व रोजगार को बढ़ावा देने वाला बजट बताया। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कुछ और फैसले लिए जाते तो औद्योगिक संभावनाएं और तेज हो सकती थीं।
उन्होंने राजस्थान लॉजिस्टिक पॉलिसी 2025 के तहत वेयरहाउस को इंडस्ट्री का दर्जा देने, ग्लोबल केपेबलिटी सेंटर पॉलिसी के जरिए सर्विस सेक्टर में निवेश बढ़ाने, राजस्थान ट्रेड प्रमोशन पॉलिसी के तहत ट्रेडिंग सेक्टर को बढ़ावा देने और वैट एमनेस्टी में 50 लाख तक की मांग माफ करने को सकारात्मक कदम बताया। इसके अलावा, नए और पुराने उद्योगों के लिए 150 करोड़ रुपये के आधारभूत संरचना उन्नयन बजट, राजस्थान रोजगार नीति 2025, विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना और खाद्य प्रयोगशालाओं की स्थापना को भी उद्योग और रोजगार के लिए उपयोगी बताया।
हालांकि, उन्होंने कृषि आधारित उद्योगों को राहत देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने मंडी शुल्क और कृषक कल्याण शुल्क की माफी और सुप्रीम कोर्ट की रोक के कारण ठप पड़े हस्तांतरित औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए कोई समाधान निकालने की जरूरत बताई।
![](https://theindiandaily.in/wp-content/uploads/2025/01/ssc_ad.jpg)