BikanerCrimeExclusive

अवैध अफीम के 102 पौधों सहित एक आरोपी गिरफ्तार



बीकानेर। पुलिस थाना हदां ने नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए अवैध अफीम के 102 पौधे बरामद किए और एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी धर्माराम बिश्नोई के खेत से कुल 4 किलो 300 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई।



इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस महानिदेशक रेंज बीकानेर ओमप्रकाश IPS और कावेन्द्र सिंह सागर IPS के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक बीकानेर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।



अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैलाश सिंह सान्दु RPS और सुखदेव सिंह RPS कार्यवाहक वृताधिकारी कोलायत के सुपरविजन में थानाधिकारी ओमप्रकाश सुथार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की। मामले की जांच थानाधिकारी लखवीर सिंह कोलायत कर रहे हैं।

गिरफ्तार आरोपी:

1. धर्माराम बिश्नोई (45 वर्ष), निवासी खिन्दासर, पुलिस थाना हदां, जिला बीकानेर।



पुलिस टीम:

ओमप्रकाश, थानाधिकारी

गिरधारीलाल, सहायक उपनिरीक्षक

रामसिंह, कांस्टेबल (1808)

राणाराम, कांस्टेबल (931)

कर्मसिंह, कांस्टेबल (2048)

दीपाराम, कांस्टेबल (1780)

सुमित्रा, महिला कांस्टेबल (1187)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *