Bikaner

एक युद्ध नशे के विरुद्ध” अभियान: क्या गोपेश्वर बस्ती से शुरू हुई नशामुक्त बीकानेर की क्रांति”?

बीकानेरकम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी और राजस्थान पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान का शुभारंभ गोपेश्वर बस्ती, भदानी बगेची में जागरूकता बैठक के साथ किया गया। समाज को नशामुक्त बनाने के इस अभियान में विभिन्न वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार, डॉ. सिद्धार्थ असवाल, भाजपा युवा अध्यक्ष वेद व्यास, श्याम सुंदर सेवग, तरुण भादानी, और मुकुल आचार्य सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम में विशेष रूप से भाग लेकर इसे समर्थन दिया।

सकारात्मक बदलाव की ओर पहला कदम

डॉ. सिद्धार्थ असवाल ने बताया कि यह अभियान समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का एक प्रयास है और युवाओं को जागरूक करना इसकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि संगठन प्रत्येक वार्ड में नशामुक्ति के लिए विशेष बैठकें आयोजित करेगा, जहां नशे के दुष्प्रभावों पर चर्चा कर लोगों को नशामुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

वेद व्यास ने घोषणा की कि जो भी व्यक्ति पाँच लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा, उसे प्रोत्साहन स्वरूप 5000 रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही नशा छुड़ाने में मदद करने वाले नागरिकों को भी सम्मानित किया जाएगा। संस्था नशा छोड़ने के लिए निशुल्क दवाई की भी व्यवस्था करेगी।

पुलिस का समर्थन और सामूहिक संकल्प

थानाधिकारी परमेश्वर सुथार ने कहा, “नशा केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नहीं, बल्कि समाज की जड़ों को भी कमजोर करता है। हमें इसे जड़ से खत्म करना होगा।” उन्होंने इस अभियान में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
श्याम सुंदर सेवग ने सभी उपस्थित लोगों को जनजागरूकता और नशामुक्त जीवन का सामूहिक संकल्प दिलवाया।

सामाजिक चेतना का संकल्प

कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित लोगों द्वारा नशे के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने के संकल्प के साथ हुआ। अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, रैलियां, और कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जाएगा, जो बीकानेर को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।

क्या गोपेश्वर बस्ती से शुरू हुआ यह अभियान बीकानेर में नशामुक्त क्रांति का आगाज करेगा? समाज में इसका क्या असर होगा, यह देखना बाकी है, लेकिन पहल ने उम्मीदों की नई किरण जरूर जगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *