BikanerExclusiveSociety

इस स्वतंत्रता सेनानी की 18वीं पुण्यतिथि: शताब्दी वर्ष कार्यक्रमों की हुई घोषणा

बीकानेर। बीकानेर के पारीक चौक में स्थित स्वतंत्रता सेनानी मूलचंद पारीक स्मृति स्थल पर उनकी 18वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े व्यक्तियों ने खादी सूत की माला, पुष्पमालाएं और फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र व कार्यक्रम संयोजक भगवती प्रसाद पारीक एडवोकेट ने बताया कि इस वर्ष उनके पिताजी की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में शताब्दी वर्ष कार्यक्रम एक वर्ष तक आयोजित किए जाएंगे। ये कार्यक्रम राजस्थान सरकार में कई बार मंत्री रहे डॉ. बी.डी. कल्ला के संरक्षण में और अन्य प्रमुख लोगों के मार्गदर्शन में आयोजित होंगे।

डॉ. बी.डी. कल्ला ने पारीक के साथ अपने 50 वर्षों के संबंध को याद करते हुए स्वतंत्रता संग्राम, बीकानेर के विकास, खादी और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने उन्हें ‘अजातशत्रु’ की उपाधि से सम्मानित करते हुए उनके जीवन मूल्य और आदर्शों की सराहना की।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल सहित कैलाश पांडे, झांवर पन्नू, नीरज भटनागर, भंवर लाल व्यास, द्वारका पारीक एडवोकेट, हुकम पांडिया, किशन पांडिया, शिवकुमार पांडिया, उपेंद्र श्रीमाली, महेश जोशी, बंशीलाल आचार्य, चंद्रशेखर जोशी, अशोक तिवाड़ी, धनसुख आचार्य, राहुल पारीक, राजकुमार व्यास, राजू पारीक, विक्की पारीक, नमन पारीक, ओमप्रकाश लोहिया, नारायण पारीक, मुकेश ओझा, नवलदीप जोशी, सुनील जोशी, सुशील राजीव पंचारिया, मनोज मास्टर, भवानी पारीक, गणेश चौधरी, और मनोज पारीक सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में पारीक के पौत्र राकेश पारीक ने अतिथियों का स्वागत किया और डॉ. आशुतोष पारीक ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *