बीकानेर में कैरियर पॉइंट कोटा की 70वीं शाखा का शुभारंभ
बीकानेर। नीट, आईआईटी और जेईई परीक्षाओं की तैयारी के लिए देश की अग्रणी कोचिंग संस्था कैरियर पॉइंट कोटा ने अपनी 70वीं शाखा का शुभारंभ बीकानेर में किया है। पटेल नगर स्थित इस सेंटर का उद्घाटन कैरियर पॉइंट के नेशनल हेड आशीष झा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर स्थानीय संचालक दिनेश खींचड़, मैनेजर कपिल महोबिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
![](https://theindiandaily.in/wp-content/uploads/2025/01/ssc_ad.jpg)
आशीष झा ने जानकारी दी कि इस सेंटर में इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के साथ-साथ कक्षा 8 से 10 तक के छात्रों के लिए फाउंडेशन कोर्स की तैयारी भी करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कैरियर पॉइंट कोटा की स्थापना 1993 में हुई थी और यह केजी से पीएचडी तक की शिक्षा सेवाएं प्रदान करता है। वर्तमान में पूरे देश में 55 सेंटरों का संचालन किया जा रहा है, और अगले वर्ष 15 नए सेंटर खोलने की योजना है।
बीकानेर सेंटर के डायरेक्टर दिनेश खींचड़ ने बताया कि शुभारंभ के अवसर पर 25 प्रतिशत छात्रवृत्ति आगामी 15 दिनों तक दी जाएगी। इस सेंटर में कोटा की तरह ही उच्च स्तरीय सुविधाएं और योग्य शिक्षकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने सक्सेस रेसियो को लेकर कहा कि जेईई 17 में से एक और नीट में 40 में से एक है।
बीकानेर में कैरियर पॉइंट कोटा की शाखा की शुरुआत को शहर के शैक्षिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। सवाल यह है कि क्या यह पहल बीकानेर को एक नए कोचिंग हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी?