BikanerExclusiveRajasthanTransport

ट्रेन से महाकुंभ जा रहें है तो जान लें यह स्पेशल ट्रेन रहेगी रद्द, मगर ये चलेगी

इस ट्रेन में मिलेगी पार्सल सुविधा

*परिचालन कारणों से श्रीगंगानगर-बरौनी- श्रीगंगानगर महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा की 01 ट्रिप रद्द रहेगी*


बीकानेर । रेलवे द्वारा महाकुंभ मेला 2025 के लिए संचालित होने वाली श्रीगंगानगर-बरौनी- श्रीगंगानगर महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा की 01 ट्रिप को परिचालन कारणों से रद्द किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04719/04720, श्रीगंगानगर – बरौनी – श्रीगंगानगर महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) श्रीगंगानगर से दिनांक 14.02.25 को एवं बरौनी से दिनांक 16.02.25 को रद्द रहेगी।

महाकुंभ मेला हेतु श्रीगंगानगर-बरौनी- श्रीगंगानगर मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु महाकुंभ मेला 2025 के लिए श्रीगंगानगर-बरौनी- श्रीगंगानगर महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप ) का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04723, श्रीगंगानगर-बरौनी महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) श्रीगंगानगर से दिनांक 15.02.25 को 15.35 बजे रवाना होकर दूसरे दिन जयपुर स्टेशन पर 03.30 बजे आगमन व 03.40 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 09.00 बजे बरौनी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04724, बरौनी- श्रीगंगानगर महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप ) बरौेनी से दिनांक 17.02.25 को 23.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन जयपुर स्टेशन पर 02.50 बजे आगमन व 03.00 बजे प्रस्थान कर 14.30 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सादुलशहर, हनुमानगढ, हनुमानगढ टाउन, टीबी, ऐलनाबाद, नोहर, गोगामेडी, तहसील भादरा, सिधमुख, सादुलपुर, चुरु, फतेहपुर शेखावाटी, सीकर, रींगस, चौमूं सामौद, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां, दानापुर, पाटलीपुत्र व हाजीपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 04 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 10 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।



*महाकुंभ मेला हेतु श्रीगंगानगर-कोलकाता- श्रीगंगानगर पैसेन्जर सह पार्सल स्पेशल (02 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन**

बीकानेर । रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु महाकुंभ मेला 2025 के लिए श्रीगंगानगर-कोलकाता – श्रीगंगानगर पैसेन्जर सह पार्सल स्पेशल रेलसेवा (02 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04731, श्रीगंगानगर-कोलकाता पैसेन्जर सह पार्सल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.02.25 व 26.02.25 को (02 ट्रिप) श्रीगंगानगर से बुधवार को 23.00 बजे रवाना होकर गुरूवार को जयपुर स्टेशन पर 16.00 बजे आगमन व 16.10 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 08.50 बजे कोलकाता पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04732, कोलकाता-श्रीगंगानगर पैसेन्जर सह पार्सल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.02.25 व 02.03.25 को (02 ट्रिप) कोलकाता से रविवार को 09.05 बजे रवाना होकर सोमवार को जयपुर स्टेशन पर 19.20 बजे आगमन व 19.30 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 11.45 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में रायसिंह नगर, जैतसर, सूरतगढ, लूनकरनसर, लालगढ, बीकानेर, नापासर, श्रीडूंगरगढ, राजलदेसर, रतनगढ, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ सीकर, रशीदपुर खोरी, सीकर, रींगस, चौमूं सामौद, जयपुर, खातीपुरा, दौसा, बांदीकुई, राजगढ, अलवर, गोविन्दगढ, डींग, मथुरा, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, कानपुर सेट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, गया, पारसनाथ, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर व बर्द्धमान स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन के संचालन से किसानों को अपने उत्पादन (किन्नू, संतरा फल अनाज आदि) को उचित स्टेशन तक पहुंचने में सहायता मिलेगी जिससे किसानों को अतिरिक्त लाभ की प्राप्ति होगी।

इस रेलसेवा में 07 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय कुर्सीयान, 05 साधारण श्रेणी, 02 गार्ड व 02 पार्सलयान डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होगे।

*नोटः- इस रेलसेवा में पार्सल बुकिंग हेतु पार्सलयान की सुविधा उपलब्ध रहेगी।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *