बीकानेर: ऑटो स्टैंड, सड़कों की हालत और परमिट संख्या बढ़ाने की मांग
*यूनियन ने सौंपा ज्ञापन*
बीकानेर। स्थानीय ऑटो यूनियन के नेतृत्व में हेमन्त किराडू, समीर खान और जाकिर पडिहार ने बीकानेर आरटीओ अनिल पांडिया से मुलाकात कर बीकानेर की प्रमुख समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
मांग पत्र में मुख्य रूप से निम्न मुद्दे उठाए गए:
ऑटो स्टैंड और सड़कों की खराब हालत: शहर में पर्याप्त ऑटो स्टैंड न होने और ग्रामीण क्षेत्रों को हाईवे से जोड़ने वाली सड़कों की दुर्दशा को दूर करने की मांग की गई।
परमिट संख्या बढ़ाने की अपील: शहर की बढ़ती आबादी को देखते हुए ऑटो परमिट की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता जताई गई, क्योंकि बीकानेर में ऑटो के अलावा यातायात का कोई अन्य साधन उपलब्ध नहीं है।
नगर बस सेवा का अभाव: नगर में बस सेवा न होना दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया और इसे शुरू करने की मांग की गई।
फिटनेस सेंटर द्वारा मनमानी वसूली: फिटनेस सेंटरों पर तयशुदा फीस से अधिक शुल्क वसूलने का आरोप लगाया गया।
पुराने और प्रदूषणकारी ऑटो: यूनियन ने आश्वासन दिया कि ऐसे ऑटो को हटाने के लिए आरटीओ विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई की जाएगी।
यूनियन ने मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की अपील की है और शहरवासियों को यातायात की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर जोर दिया है।