BikanerBusinessExclusive

ग्रामीण युवाओं को मिलेगा कारपेट निर्माण का प्रशिक्षण: बीकानेर में औद्योगिक विकास की नई पहल


बीकानेर। ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने कारपेट निर्माण का प्रशिक्षण शुरू करने का निर्णय लिया है। सोमवार को जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया।

जिला कलेक्टर ने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कारपेट व्यापार से जुड़े व्यापारी एवं उद्योग विभाग के अधिकारी युवाओं को इस कौशल से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करें, जिससे नए उद्यम स्थापित करने में मदद मिल सके।

औद्योगिक क्षेत्रों के विकास पर भी जोर

बैठक में औद्योगिक क्षेत्रों में सफाई, जलापूर्ति और विद्युत व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने नगर निगम एवं रीको को औद्योगिक क्षेत्रों में नियमित सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में लंबित प्रकरणों के निस्तारण में उद्योग संघों से समन्वय स्थापित किया जाए, जिससे सकारात्मक परिणाम मिलें।

इसके अलावा, औद्योगिक क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर के नीचे झाड़ियां हटाने, आवश्यकता अनुसार फेंसिंग करने, मुख्य सड़कों की मरम्मत, रोड लाइटें चालू रखने और सार्वजनिक पार्कों के रखरखाव पर भी जोर दिया गया। बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में भी जल्द कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में बीडीए सचिव डॉ. अपर्णा गुप्ता, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक एसपी शर्मा, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी. पचीसिया, व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी, कमल कल्ला, महेश कोठारी सहित अन्य अधिकारी एवं उद्योगपति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *