आईसीएआई बीकानेर ब्रांच में जीएसटी पर कार्यशाला आयोजित
सीए मोहित गोलछा ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
बीकानेर। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की बीकानेर ब्रांच द्वारा शनिवार को शिववैली स्थित आईसीएआई भवन में जीएसटी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। ब्रांच अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ने बताया कि इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता सीए मोहित गोलछा ने जीएसटीआर-9 और जीएसटीआर-9सी से जुड़ी सावधानियों और बारीकियों पर विस्तार से जानकारी दी।
कार्यशाला में बड़ी संख्या में सीए सदस्य रहे उपस्थित:
इस कार्यक्रम में ब्रांच उपाध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया, सचिव सीए अभय शर्मा, सीए नरेंद्र पिथरानी, सीए अर्पित मुधड़ा, सीए ताराचंद चौधरी, सीए अनुराग शर्मा, सीए चंद्रकला आचार्य, सीए नवीन चांडक, सीए भगवानाराम, सीए राजूराम कुमावत सहित अन्य सीए सदस्य शामिल हुए।
सम्मान और धन्यवाद:
कार्यशाला के अंत में मुख्य वक्ता सीए मोहित गोलछा को शॉल, साफा, पताका और प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आए सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आयोजन को सफल बताया गया।