BikanerExclusiveIndiaSociety

मंत्री मुरलीधर ने बीकानेर की सरजमीं को छुआ, पुणे में बैठे पुरोहित, बोले- ‘मेरा दोस्त मेरी जन्मभूमि पर पहुंचा, इससे बड़ी खुशी क्या होगी!’



बीकानेर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री और पुणे के सांसद मुरलीधर मोहोल जब अपनी सरकारी यात्रा पर बीकानेर पहुंचे, तो यहां से दूर बीकानेर मूल के पुणे निवासी भाजपा नेता उनके बचपन के साथी जयप्रकाश पुरोहित की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पुरोहित ने ‘द इंडियन डेली’ से बातचीत में कहा, “मेरा युवा मोर्चा का साथी मेरी जन्मभूमि बीकानेर आया, इससे ज्यादा खुशी की बात मेरे लिए कुछ नहीं हो सकती।”


मुरलीधर मोहोल आज 7 फरवरी 2025 को इंडिगो एयरलाइंस की बीकानेर-दिल्ली नई उड़ान सेवा के उद्घाटन के लिए शहर में थे। पुरोहित ने उनकी कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा, “मुरलीधर बचपन से ही जुझारू, समर्पित और सहयोगी स्वभाव के हैं। चाहे कोई भी परिस्थिति हो, वे उसे पूरी ईमानदारी और मेहनत से सुलझाने में विश्वास रखते हैं।”
पुरोहित ने यह भी बताया कि मंत्री मोहोल से उनका पारिवारिक रिश्ता है, और वे जब भी समय निकाल पाते हैं, जरूर बातचीत करते हैं। मुरलीधर मोहोल के इस दौरे से बीकानेर को नई हवाई सेवा की सौगात मिली, जिससे व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। लेकिन इसके साथ ही, इस मुलाकात ने दो पुराने दोस्तों की यादों को भी ताजा कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *