विश्व कैंसर दिवस: बीकानेर एपेक्स हॉस्पिटल में कीमोथैरेपी वार्ड का उद्घाटन
बीकानेर। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मंगलवार को एपेक्स हॉस्पिटल, रानी बाजार में कीमोथैरेपी वार्ड का उद्घाटन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. एच एस कुमार (पूर्व विभागाध्यक्ष, कैंसर विभाग, प्रिंसिपल एवं कंट्रोलर, एस पी मेडिकल कॉलेज) ने रिबन काटकर वार्ड का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर आचार्य तुलसी कैंसर हॉस्पिटल के संस्थापक एवं वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. सुनील धारणिया विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में एपेक्स हॉस्पिटल के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अतुल तिवारी, यूनिट हेड मंदीप मकवाना, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. गुरजीत कौर सहित अस्पताल के सभी वरिष्ठ कंसल्टेंट्स उपस्थित रहे।
मार्केटिंग हेड नवीन मुद्गल, मोहम्मद सलीम चिश्ती, राजेश व्यास और विनोद मीर ने भी इस आयोजन में अपनी अहम भूमिका निभाई।
कीमोथैरेपी वार्ड की शुरुआत से बीकानेर एवं आसपास के मरीजों को अत्याधुनिक कैंसर उपचार की सुविधा मिलेगी, जिससे उन्हें बड़े शहरों तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।