बीकानेर में भूकंप के झटके
बीकानेर। बीकानेर में रविवार को दोपहर 12:59 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसी के साथ लोगों के मैसेज व्हाट्सएप पर वायरल होने शुरू हो गए हैं। बीकानेर शहर व नोखा क्षेत्र के बादनूं, रासीसर, लूणकरणसर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए है। वहीं चूरु जिले में भी लोगों ने झटका महसूस किया है। अचानक आए झटकों से लोग असहज हो गए। हालांकि, अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है। जानकारी के अनुसार महज दो सैकेंड भूंकप के झटके महसूस किए। किसी को पलंग तो किसी को कुर्सी और आसन पर बैठे झटके महसूस किए। भूकंप का केंद्र तिब्बत में होना बताया जा रहा है।