नापासर में हत्या का पर्दाफाश: तीन गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बीकानेर | नापासर थाना पुलिस ने हत्या के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में गंगाशहर वृत्ताधिकारी सहित पुलिस की विशेष टीम ने तत्परता दिखाते हुए जांच को अंजाम दिया।
हत्या की पूरी कहानी
30 जनवरी 2025 को मूंडसर निवासी राजूराम (30) ने नापासर थाने में रिपोर्ट दी कि उसका भाई जेठाराम (30) एक दिन पहले लालूराम के साथ बीकानेर गया था। दोपहर 3 बजे के करीब लालूराम ने उसे सहीराम के खेत भेज दिया। अगले दिन लालूराम ने राजूराम को फोन कर बताया कि जेठाराम बेहोश पड़ा है। जब राजूराम मौके पर पहुंचा तो उसने अपने भाई को मृत अवस्था में पाया।
इस मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पूछताछ के दौरान सहीराम ने कबूल किया कि वह जेठाराम को मजदूरी के लिए लाया था, लेकिन ज्यादा शराब पीने के कारण वह काम नहीं कर पा रहा था। इसी बात पर गुस्से में आकर सहीराम ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बचाव के लिए शव को रोही में फेंक दिया गया।
तीन आरोपी गिरफ्तार
हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है—
1. सहीराम (24) पुत्र मदनलाल, निवासी मूंडसर
2. लालूराम (32) पुत्र रेखाराम, निवासी मूंडसर
3. अर्जुनराम (32) पुत्र हणुताराम, निवासी मूंडसर
पुलिस की कार्रवाई और टीम
आईजी ओमप्रकाश, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर और एएसपी सौरभ तिवाड़ी के निर्देशन में गंगाशहर वृत्ताधिकारी पार्थ शर्मा के नेतृत्व में टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।
टीम में शामिल अधिकारी:
पार्थ शर्मा, वृत्ताधिकारी गंगाशहर
लक्ष्मण सिंह, थानाधिकारी नापासर
परमेश्वर सुथार, थानाधिकारी गंगाशहर
रामेश्वरलाल, सउनि, वृत कार्यालय गंगाशहर
रामस्वरूप, हैडकानि 203, वृत कार्यालय गंगाशहर
हेतराम, हैडकानि 153, पुलिस थाना कोटगेट
खींयाराम, हैडकानि 3118, पुलिस थाना नापासर
गोरखाराम, कानि 1646, पुलिस थाना नापासर
संजय कुमार, कानि 789, वृत कार्यालय गंगाशहर
हिरालाल, कानि 665, वृत कार्यालय गंगाशहर
संदीप कुमार, कानि 1029, पुलिस थाना नापासर
प्रदीप कुमार, कानि 1793, पुलिस थाना नापासर
सतीश, कानि 1065, पुलिस थाना नापासर
अभियुक्तों से गहन पूछताछ जारी है, जिससे इस हत्याकांड से जुड़े अन्य पहलुओं पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है।