एसकेडी युगांतर स्कूल का वार्षिक खेल उत्सव: उत्साह, उमंग और खेल भावना का संगम
बीकानेर। पंचशती सर्किल स्थित एसकेडी युगांतर मॉडर्न स्कूल में आज वार्षिक खेल उत्सव पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फुटबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भारत पुरोहित, जिला खेल शिक्षा अधिकारी अनिल बोडा और सचिव नीरज श्रीवास्तव ने मशाल प्रज्वलित कर किया। विद्यालय की कोऑर्डिनेटर प्रिंसी सक्सेना और पूजा मूंदड़ा ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
200 से अधिक प्रतिभागियों ने दिखाया दम
इस वार्षिक खेल उत्सव में 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया और 30 से अधिक स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास्ट, पीटी, नेशनल एंथम, टॉर्च रिले और सूर्य नमस्कार से हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करने की शपथ ली।
प्रतियोगिताओं में दिखा रोमांच
इस उत्सव में कई रोचक स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिनमें क्राउलिंग रेस, बाल पीकिंग रेस, एनिमल रेस, हर्डल रेस, फ्रॉग रेस, बैक रेस, स्पाइडर रेस, 100 और 200 मीटर दौड़, 3 लेग रेस, लेमन रेस और ब्लाइंडफोल्ड रेस शामिल थीं। अभिभावकों के लिए बैक रेस और शिक्षकों के लिए ब्लाइंडफोल्ड रेस भी आकर्षण का केंद्र रहीं।
विजेताओं को मिले स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक
प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। इस सफल आयोजन में सोनू सिंह, फरहा अहमद और नरगिस परिहार ने अहम भूमिका निभाई।
अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन को सराहा
खेल उत्सव की सफलता पर अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन की सराहना की और इस तरह के आयोजनों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया।