BikanerEducationExclusiveSports

स्वामी आरएन ग्लोबल स्कूल की स्पोर्ट्स मीट ‘उड़ान’ : खेलों में दिखा विद्यार्थियों का जोश


बीकानेर। करणी नगर स्थित स्वामी आरएन ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट ‘उड़ान’ का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के मिडिल और सेकेंडरी विंग के 800 तथा प्राइमरी विंग के 750 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।

मशाल प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर डॉ. हेमंत दाधीच (प्रो वाइस चांसलर, राजूवास बीकानेर), विद्यालय की प्रधानाचार्य बिंदु बिश्नोई एवं रामलाल स्वामी तथा कोऑर्डिनेटर हरि वर्मा द्वारा मशाल प्रज्वलन के साथ हुआ। खेल प्रभारी ने बताया कि स्पोर्ट्स मीट में विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

मार्च पास्ट और एक्रोबेटिक्स ने बटोरी तालियां

कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट के जरिए अनुशासन व तालमेल का प्रदर्शन किया, वहीं विद्यालय के बैंड ने अपनी धुनों से समा बांधा। इसके बाद विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों के साथ खेल भावना की शपथ ग्रहण की।

कक्षा 6, 7, 8 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मास ड्रिल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

कक्षा 8 और 9 की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत एक्रोबेटिक्स ने भी खूब तालियां बटोरी।


रोचक खेल प्रतियोगिताओं में दिखा जोश

स्पोर्ट्स मीट में विद्यार्थियों के लिए सिंपल रेस, होल्ड बैलून रेस, पेन-पेपर रेस, 3 लैग रेस, बकेट बैलेंस रेस, लेमन रेस, हर्डल रेस जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक विभिन्न खेलों में भाग लिया।

विजेताओं को मिला सम्मान

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किए गए। वहीं, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विशेष ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

खेलों का महत्व समझाते हुए अतिथियों का संबोधन

अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि मानसिक समन्वय को भी मजबूत बनाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि यदि वे किसी खेल में निपुणता हासिल करें, तो उसे अपने करियर के रूप में भी अपना सकते हैं।

विद्यालय की प्रधानाचार्य बिंदु बिश्नोई ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से निशुल्क स्पोर्ट्स अकादमी का संचालन किया जा रहा है, जहां विद्यार्थियों को विभिन्न खेलों में प्रशिक्षकों द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके परिणामस्वरूप विद्यालय के कई छात्र-छात्राएं राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।

कार्यक्रम का संचालन बंदना गैरा ने किया, जबकि सफल आयोजन में कोऑर्डिनेटर प्रीति सिंह और प्रदीप रामावत की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *