BikanerEducationExclusiveSociety

बीकानेर से प्रदेशभर में डीपीसी शीघ्र कराने की मांग


शिक्षा विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया:


बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने प्रदेश के सभी मंडलों में संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) को पत्र लिखकर शीघ्र डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) प्रक्रिया संपन्न कराने की मांग की है।

आचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए संस्थापन अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पदों पर निदेशक स्तर की डीपीसी पूरी हो चुकी है। इसी के तहत उन्होंने पत्र में आग्रह किया कि जिला स्तरीय कार्यालयों में सहायक कर्मचारी से कनिष्ठ सहायक की डीपीसी कराने के लिए संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं।

साथ ही, मंडल स्तरीय वरिष्ठ सहायक से सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक पदों पर डीपीसी की प्रक्रिया फरवरी 2025 में ही पूरी करने का आग्रह किया गया है। संघ ने उम्मीद जताई है कि इस संबंध में जल्द ही सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *