सीए इंटरमीडिएट मॉक टेस्ट की पहली सीरीज शुरू
बीकानेर। द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (आईसीएआई) की बीकानेर ब्रांच द्वारा सीए इंटरमीडिएट मॉक टेस्ट की प्रथम सीरीज आज, 18 नवंबर 2024, से शिव वैली स्थित आईसीएआई भवन में शुरू हुई। ब्रांच अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ने बताया कि यह मॉक टेस्ट जनवरी 2025 में होने वाली मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए आयोजित किया गया है।
विद्यार्थियों की तैयारी को मिलेगा लाभ
सीए जसवंत सिंह बैद ने बताया कि मॉक टेस्ट का उद्देश्य विद्यार्थियों को वास्तविक परीक्षा जैसे अनुभव प्रदान करना और उनकी तैयारी में सुधार करना है। यह टेस्ट उन समस्याओं का समाधान करने में भी सहायक होगा, जिनसे विद्यार्थी मुख्य परीक्षा के दौरान सामना कर सकते हैं।
पंजीकरण जारी, अधिक भागीदारी का आह्वान
सीकासा अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया ने जानकारी दी कि मॉक टेस्ट में भाग लेने के लिए विद्यार्थी शाखा भवन में पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी तैयारी का आकलन करें।
इस मॉक टेस्ट के आयोजन से विद्यार्थियों को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए मार्गदर्शन और आत्मविश्वास मिलेगा।