BikanerBusinessExclusiveSociety

भामाशाह मूंधड़ा से मुंबई आवास पर मिले सीएम भजनलाल

0
(0)

बीकानेर के विकास कार्यों पर हुई चर्चा

बीकानेर । श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल के ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि भामाशाह कन्हैयालाल मूंधड़ा के नापासर व बीकानेर में जनहितार्थ किये जा रहे कार्यों से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुंबई में मूंधड़ा निवास पहुंचे | मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि वास्तव में बीकानेर छोटी काशी के रूप में विश्व प्रसिद्द है यहाँ की मिटटी ने अनेक ऐसे भामाशाहों को जन्म दिया है जो अपनी मातृभूमि के कल्याण हेतु अग्रिम पंक्ति में खड़े रहे हैं | मूंधड़ा ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे समाजोपयोगी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों व अपेक्षित परिवारों के लिए किये जा रहे कार्य सदेव यादगार रहेंगे | ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा ने ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में ट्रस्ट द्वारा बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में 100 करोड़ की लागत से मेडिसिन विंग का निर्माण करवाया जा रहा है |

ट्रस्ट द्वारा जिला कलक्टर के डिजिटल शिक्षा के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बीकानेर के आसपास गाँवों की 118 विद्युत विहीन विद्यालयों में बिजली कनेक्शन करवाए गये। साथ ही बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नापासर में शिक्षा प्राप्त कर रही 1300 से अधिक बालिकाओं के लिए श्रीमती गीता देवी बागड़ी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विशाल एवं सभी सुविधाओं से युक्त स्कूल भवन बनवाकर दिया गया | इसके अलावा देशनोक रोड स्थित राजकीय संस्कृत विद्यालय में 5 कमरे व फर्नीचर और बरामदा बनवाया गया | बीकानेर शिक्षा निदेशालय में वीडियोग्राफी हॉल का निर्माण करवाया गया | ट्रस्ट द्वारा पूरे बीकानेर संभाग के घुटना रोग से पीड़ित रोगियों के लिए निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण हेतु 48 मरीजों का निशुल्क एकल व डबल घुटना प्रत्यारोपण अहमदाबाद के के.डी. अस्पताल में निशुल्क करवाया गया |

नापासर व आस पास के गाँव के जिन व्यक्तियों के घर नहीं है उन जरूरतमंद परिवारों को 26 पक्के घर बनवाकर दिए | नापासर तथा आस पास के गाँवों के 86 गरीब परिवार जिनके कमाई का कोई साधन ना हो उनको प्रतिमाह 1500 से 4000 तक की मासिक पेंशन परिवारों के बैंक खातों में जमा करवाई जा रही है | नापासर कस्बे को हरा भरा करने के उद्देश्य से गोचर भूमि में 2000 पेड़ लगाये गये साथ ही उनकी देखभाल का जिम्मा भी ट्रस्ट ने लिया हुआ है | स्वच्छ भारत अभियान व हर घर में हो शौचालय के उद्देश्य से ट्रस्ट ने कस्बे तथा आस पास के गाँवों में 421 शौचालयों का निर्माण नापासर, सूरतसिंहपुरा, मूंडसर, किलचू कल्याणसर आदि गाँवों में करवाया गया |

ट्रस्ट द्वारा नापासर की साफ़ सफाई अभियान को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से 6 ऑटो टिपर गाड़ियां भेंट की गई | साथ ही मूंधड़ा ने बताया कि यदि राज्य सरकार द्वारा विज्ञान व वाणिज्य संकाय राजकीय कन्या महाविद्यालय नापासर में शामिल किए जाते हैं तो ट्रस्ट नापासर में कन्या महाविद्यालय, नापासर के गीता देवी बागड़ी स्कूल के पास खाली पड़ी भूमि में खेल मैदान तथा नेत्रहीन छात्रावासित विद्यालय बीकानेर में कन्या छात्रावास का निर्माण करवाने को तैयार है | ट्रस्ट द्वारा इतने जनकल्याण के कार्यों की जानकारी प्राप्त कर मुख्यमंत्री भजनलाल ने ट्रस्ट का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ट्रस्ट की मंगल कामना की | इस अवसर पर राजसिको पूर्व अध्यक्ष मेघराज लोहिया, देवकिशन मूंधड़ा, सुनील काबरा, मनोज शर्मा, अनिल जैन, नीलेश दम्माणी, गजानंद मूंधड़ा, राजेश मूंधड़ा, उमेश मूंधड़ा, हितेश मूंधड़ा, दिनेश मूंधड़ा उपस्थित रहे |

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply