महाकुंभ 2025 के दौरान रेल यातायात प्रभावित, हावड़ा सहित ट्रेनें रद्द
बीकानेर। रेलवे द्वारा महाकुंभ 2025 के दौरान भिवानी-प्रयागराज-भिवानी रेलसेवा के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन एवं रेलसेवाएं रद्द/रीशड्यूल रहेगी।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक भूपेश यादव ने यह जानकारी दी।
रेलसवाओं के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन
1. गाडी संख्या 14118, भिवानी-प्रयारागज एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 27.01.25 से 03.02.25 तक भिवानी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा प्रयागराज के स्थान पर कानपुर सेट्रल तक ही संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 14117, प्रयारागज- भिवानी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 28.01.25 से 04.02.25 तक प्रयागराज के स्थान पर कानपुर सेट्रल से भिवानी के लिए संचालित होगी।
*रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाड़ी संख्या 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 02.02.2025 को रद्द रहेगी
2.गाडी संख्या 15633, बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 29.01.25 को रद्द रहेगी
*रीशड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 22308, बीकानेर-हावडा एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 29.01.25 को बीकानेर से अपने निर्धारित 22.30 बजे से 06 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी अर्थात 4.30 बजे प्रस्थान करेगी!
2. गाडी संख्या 12495, बीकानेर-कोलकाता एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 30.01.25 को बीकानेर से अपने निर्धारित 6.00 बजे से 04 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी अर्थात 10.00 बजे प्रस्थान करेगी!