भारत में एयर टैक्सी का आगाज: देश में परिवहन क्षेत्र में बड़ा बदलाव
बीकानेर । दिल्ली-एनसीआर में जल्द ही हवा में उड़ने वाली टैक्सियां लोगों के सफर को न केवल आसान बनाएंगी, बल्कि समय की बचत का भी एक नया अध्याय लिखेंगी। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में एयर टैक्सी के मॉडल और उनके स्टेशनों का प्रदर्शन किया गया।
विशेषज्ञों के अनुसार, यह तकनीक भविष्य में शहरों के बीच के सफर को 15-20 मिनट में संभव बना सकती है। एयर टैक्सियों की यह पहल भारत में परिवहन के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने का वादा करती है। हालांकि, इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा मानकों को विकसित करना प्रमुख चुनौती होगी।
क्या दिल्ली-एनसीआर में यह क्रांति आम जनता की पहुंच में होगी? इस सवाल का जवाब आने वाले वर्षों में मिलेगा, लेकिन फिलहाल एयर टैक्सियों का सपना साकार होते देखना रोमांचक है।