BikanerExclusiveTransport

बीकानेर की रेल सेवाओं में विस्तार पर मित्तल और जैन ने उठाए अहम मुद्दे


जेडआरयूसीसी बैठक

बीकानेर। जयपुर में आयोजित जेडआरयूसीसी (ज़ोनल रेलवे यूज़र्स कंसल्टेटिव कमेटी) की बैठक में बीकानेर की रेल सेवाओं के विस्तार और यात्रियों की समस्याओं को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव रखे गए। बैठक की अध्यक्षता रेलवे महाप्रबंधक अमिताभ ने की।

बीकानेर के सदस्य नरेश मित्तल और अनंतवीर जैन ने सुझाव दिया कि:

बीकानेर से दिल्ली और मुंबई के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाई जाए।

बीकानेर-दिल्ली इंटरसिटी ट्रेन शुरू की जाए।

बीकानेर से रतनगढ़, चूरू, सीकर, जयपुर और गवईरोड के लिए नई ट्रेन सेवा उपलब्ध कराई जाए।

दिल्ली-हावड़ा ट्रेन (12381/12382) को बीकानेर तक विस्तारित किया जाए।

हरिद्वार ट्रेन (14717/14718) को प्रतिदिन चलाने और समय में परिवर्तन किया जाए।

बीकानेर से कालका (वाया चंडीगढ़) के लिए नई ट्रेन चलाई जाए।

बीकानेर-प्रयागराज ट्रेन (12403/12404) के मार्ग में बदलाव किया जाए।

दादर एक्सप्रेस (12489/12490) को प्रतिदिन चलाया जाए।

लंबी दूरी की गाड़ियों में AC 1 कोच जोड़े जाएं।

बीकानेर से भटिंडा, दिल्ली, मेड़ता, और जयपुर (वाया चूरू, फतेहपुर) रेल लाइनों का दोहरीकरण किया जाए।

बीकानेर-मदुरै ट्रेन (22632) को रामेश्वरम तक विस्तारित किया जाए।


इस बैठक में बीकानेर मंडल की रेल सेवाओं के विस्तार पर विशेष जोर दिया गया, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा और अधिक विकल्प मिल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *