BikanerCrimeExclusive

50 लाख की फिरौती का खुलासा, वांछित आरोपी गिरफ्तार

0
(0)

पुलिस थाना हदां और साइबर सैल की संयुक्त बड़ी कार्रवाई
बीकानेर ।  एक परिवादी ने 7 नवंबर 2024 को शिकायत दर्ज कराई कि 6 नवंबर की रात उसे अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल और धमकी भरे मैसेज आए। आरोपी ने 50 लाख रुपये की मांग की और जान से मारने की धमकी दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश और जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। तकनीकी विश्लेषण और पूर्व के अपराधियों से पूछताछ के बाद आरोपियों को चिन्हित किया गया।

मुख्य आरोपी सतपाल को पुणे से और अन्य आरोपी लालसिंह व विक्रम को बीकानेर से गिरफ्तार किया गया। सतपाल के पास से एक अवैध पिस्टल बरामद हुई। सतपाल पर आर्म्स एक्ट, चोरी, मारपीट और फायरिंग के 7 मामले दर्ज हैं। लालसिंह पर फायरिंग और आर्म्स एक्ट के 2 प्रकरण दर्ज हैं। विक्रम का आपराधिक रिकॉर्ड शून्य है।


गिरफ्तार आरोपी

1. सतपाल उर्फ सतु (19 वर्ष), निवासी खिंदासर, बीकानेर।


2. लालसिंह (22 वर्ष), निवासी खिंदासर, बीकानेर।


3. विक्रम (22 वर्ष), निवासी खजोड़, बीकानेर।



पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में थानाधिकारी ओमप्रकाश और साइबर सैल प्रभारी दीपक यादव की विशेष भूमिका रही। अन्य टीम सदस्यों में नैनूसिंह, प्रकाश, गणेश, मोडाराम, निर्मल, कुलदीप, राणाराम, दीपाराम, और करणी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पुलिस की तत्परता और तकनीकी जांच से यह बड़ा मामला सुलझा लिया गया है। गहन पूछताछ और जांच जारी है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply