BikanerBusinessExclusiveSociety

सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बीकानेर अभियान

श्री जैन पब्लिक स्कूल में ‘कपड़े की थैली मेरी सहेली’ संगोष्ठी आयोजित

बीकानेर। बाल सप्ताह के उपलक्ष्य में 13 नवंबर 2024 को श्री जैन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा ‘कपड़े की थैली मेरी सहेली’ अभियान के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बीकाणा विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल संस्था के सम्माननीय सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. मोनिका सैनी ने प्लास्टिक के खतरनाक प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कैंसर जैसी घातक बीमारियों और तंबाकू निषेध के महत्त्व से अवगत कराया। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्लास्टिक मुक्त बीकानेर की दिशा में योगदान देने हेतु कपड़े की थैलियों का वितरण किया गया, जिससे स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुँच सके।

इस अवसर पर शाला अध्यक्ष विजय कुमार कोचर ने विद्यार्थियों को अनुसंधान के प्रति प्रेरित करते हुए प्लास्टिक का विकल्प खोजने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी ने 4-R के सिद्धांतों का महत्व बताया और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को गति दी।

सचिव संतोष कुमार बांठिया ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी में हिस्सा लेने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। शाला सचिव सीए माणक कोचर और सीईओ सीमा जैन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महावीर इंटरनेशनल संस्था को शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल बीकानेर, गंगाशहर, बिकाणा वीरा केंद्र के सम्माननीय सदस्य, बीजेपी गंगाशहर ब्लॉक अध्यक्ष जेठमल नाहटा और शाला के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *