डूंगर कॉलेज में बीबीए- बीसीए की कक्षाएं शुरू, विवि दल ने किया निरीक्षण
बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर कॉलेज में बीबीए और बीसीए की कक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गई हैं। पहले दिन ही बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई, जिससे कक्षाओं में खासा उत्साह देखा गया।
कॉलेज प्राचार्य प्रो. राजेंद्र पुरोहित ने जानकारी दी कि गंगा सिंह विश्वविद्यालय से प्रो. पंकज जैन के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय निरीक्षण दल ने कॉलेज का दौरा किया। उन्होंने कॉलेज में उपलब्ध संसाधनों की गहनता से जांच की और जल्द ही संबद्धता मिलने की संभावना जताई।
प्रो. पुरोहित ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को निर्देश दिया कि वे निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करें। इसके तहत सभी विद्यार्थियों को काली पैंट, स्लेटी रंग की शर्ट और काली टाई पहनकर कॉलेज आना होगा। साथ ही, उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए कॉलेज आना अनिवार्य रहेगा, और कक्षाओं का समय फिलहाल प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक तय किया गया है।
इस मौके पर प्रो. अनु शर्मा, प्रो. अजय नागर, प्रो. ललित वर्मा, डॉ. राजाराम, प्रो. स्मिता शर्मा, और डॉ. घनश्याम दैया सहित कई वरिष्ठ प्रोफेसर भी उपस्थित रहे।