बीकानेर में एमएसएमई क्षेत्र के उद्यमियों को लीन स्कीम के प्रति किया जागरूक
बीकानेर। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार, एमएसएमई-डीएफओ, जयपुर एवं लघु उद्योग भारती, बीकानेर के सहयोग से 12 नवम्बर, 2024 को होटल राजमहल में विशेष रूप से बीकानेर के उद्यमियों के लिए “लीन योजना (LEAN स्कीम)” पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक, एमएसएमई-डीएफओ, जयपुर के गौरव जोशी ने की। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ, जिसमें लघु उद्योग भारती बीकानेर के अध्यक्ष हर्ष कंसल, सचिव प्रकाश नवहाल, महिला इकाई अध्यक्ष राखी चोरडिया, सलाहकार यशपाल श्रीवास्तव (QCI दिल्ली) और तरुण भटनागर, सहायक निदेशक डीएफओ, जयपुर मंच पर उपस्थित रहे।
हर्ष कंसल ने सभी अतिथियों और उद्यमियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एमएसएमई क्षेत्र के उद्यमियों को लीन स्कीम के प्रति जागरूक करना था ताकि वे इस योजना का लाभ उठा सकें। यशपाल श्रीवास्तव ने एमएलसीएस योजना के तहत एमएसएमई की प्रक्रियाओं में सुधार, इन्वेंट्री और स्पेस प्रबंधन, ऊर्जा खपत में कमी के माध्यम से उत्पादकता और दक्षता बढ़ाने की जानकारी दी। तरुण भटनागर ने एमएसएमई मंत्रालय की अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी।
इस मौके पर कई उद्यमियों ने कार्यक्रम में ही योजना का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण भी करवाया। कार्यक्रम के अंत में प्रकाश नवहाल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर संरक्षक सुभाष मित्तल, उपाध्यक्ष राजेश गोयल, कोषाध्यक्ष राकेश झाझू, खारा इकाई अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, खारा सचिव लाभू राम, करणी इकाई उपाध्यक्ष मनोज तलवारिया, महिला इकाई अध्यक्षा राखी चोरडिया, नीरज जैन, संजय गखड़, विनोद धानुका, करुण बंसल, लक्ष्मण मोदी, मनोज सेठिया, ललित रिणवा, दामोदर माहेश्वरी, नवदीप सिंह, राकेश सोनी, लोकेश सोनी, मधु बांठिया, मधु बोथरा, ममता बोथरा, चंदा गहलोत, मीनू अरोड़ा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।