एलपीजी के अवैध उपयोग पर सख्त कार्रवाई, बीकानेर और नोखा में सिलेंडर व उपकरण जब्त
बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के अवैध रिफिलिंग और दुरुपयोग के खिलाफ बीकानेर और नोखा में अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की। जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने बताया कि इस अभियान के तहत सोमवार को चौखूंटी पुल क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान धर्मपाल पुत्र नैनपाल ओझा को अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करते हुए पकड़ा गया। आरोपी से बीपीसीएल कंपनी के तीन घरेलू सिलेंडर, एक इलेक्ट्रोनिक कांटा और रिफिलिंग मशीन जब्त की गई, जिन्हें जोइया गैस एजेंसी के गोदाम में सुरक्षित रखा गया है।
इसके अतिरिक्त नोखा में जोधपुर शाही मिष्ठान भण्डार और अन्य कारखानों पर भी छापेमारी कर पांच घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। विभाग ने इन मामलों में एलपीजी अधिनियम, 2000 के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की है और दोषियों के खिलाफ सक्षम न्यायालय में वाद दायर किया जाएगा।