BikanerExclusiveTransport

बीकानेर में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव का स्वागत

उत्तर पश्चिम रेलवे ओबीसी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन ने की सीनियर डीसीएम से मुलाकात

बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे ओबीसी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन द्वारा बुधवार को बीकानेर स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष मजिद जहांगीर और मंडल सचिव इंद्राज नौखवाल ने भूपेश यादव का परंपरागत साफा पहनाकर, बुके भेंट कर और मुंह मीठा कराकर स्वागत किया।

मंडल सचिव इंद्राज नौखवाल ने बताया कि ओबीसी संगठन हमेशा से कर्मचारी हितों की रक्षा के लिए समर्पित रहा है और प्रशासन के साथ मिलकर कल्याणकारी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने में सक्रिय भूमिका निभाई है। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश कुमार ने कर्मचारियों को उनके कार्यों में समर्पण के साथ योगदान देने के लिए प्रेरित किया और किसी भी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

इस स्वागत समारोह में मजिद जहांगीर, इंद्राज नौखवाल के अलावा जगदेव रंधावा (सीटीआई), मघाराम जाट (टीटीआई), जुल्फिकार खान (सीनियर टीसीएम), जहीर अहमद (सीआरएस), छगनलाल धामू (सीओएस- HRMS), रामेश्वर माहर (COS-P), हरदीप यादव (TCM), संजय कुमार (TCM), सर्वजीत कौर (शाखा सचिव, लालगढ़ वर्कशॉप), मनप्रीत कौर, रुखसाना बेगम, राजेंद्र गुर्जर (कर्मचारी कल्याण निरीक्षक), विनोद कुमार बसेर (टीटीआई), धूनीलाल कुमावत (जनसंपर्क निरीक्षक), महावीर घोड़ेला समेत कई अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि उत्तर पश्चिम रेलवे ओबीसी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन के जोनल अध्यक्ष सुंदरलाल, जोनल ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी अनिल कुमार, और जोनल सेक्रेटरी वीरेंद्र सिंह यादव हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *