फाइनेंसियल फ्रॉड में पुलिस ने रिफंड करवाए 25 हजार रुपए
बीकानेर। बीकानेर आर्मी कैंट के नायब सुबेदार अश्विनी चौबे के बच्चे का दिल्ली के एक संस्थान में एडमिशन होना था। जब उन्होंने गूगल पर संस्थान का नंबर खोजा तो एक फर्जी नंबर मिला। कॉल करने पर एक शख्स ने खुद को संस्थान का मैनेजर बताया और 1 मार्च 2024 को चौबे से 25,000 रुपये की धोखाधड़ी कर अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। जब उस व्यक्ति ने दोबारा पैसे डालने को कहा, तब अश्विनी चौबे को शक हुआ और उन्होंने पुलिस से संपर्क कर साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई।
साइबर क्राइम रेस्पॉन्स सेल, बीकानेर ने यह शिकायत पुलिस थाना सदर को भेजी। जांच की जिम्मेदारी फुसाराम, सउनि को सौंपी गई। भंवरलाल कानि ने तकनीकी संसाधनों की मदद से बैंक और यूपीआई ट्रांजेक्शन्स ट्रेस कर आरोपी के खाते से 25,000 रुपये आज, 5 नवंबर 2024 को परिवादी के खाते में रिफंड करवाए। परिवादी अश्विनी चौबे ने पुलिस थाना सदर का धन्यवाद किया।
साइबर ठगी होने पर यहां संपर्क करें: हेल्पलाइन नंबर 1930 या 7877045498।