इस एसोसिएशन ने स्विगी इंस्टामार्ट और फार्मईज़ी की साझेदारी का किया विरोध
जोशी ने सुरक्षा पर जताई चिंता
बीकानेर। बीकानेर डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन ने हाल ही में स्विगी इंस्टामार्ट और फार्मईज़ी के बीच संभावित साझेदारी पर कड़ी आपत्ति जताई है। इस कदम को राजस्थान केमिस्ट एलायंस ने भी गंभीरता से लिया है और इसे लेकर अपने विरोध की घोषणा की है। एलायंस के कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद गुप्ता के अनुसार, यह पहल भारतीय कानून में निर्धारित मानकों के विपरीत है और इससे स्वास्थ्य सुरक्षा पर गंभीर खतरे उत्पन्न हो सकते हैं।
एलायंस का मानना है कि इस साझेदारी से दवाओं का वितरण बिना उचित मानकों और निगरानी के होगा, जिससे दवाओं की गुणवत्ता और स्वास्थ्य सेवाओं की सुरक्षा प्रभावित हो सकती है। इसके अलावा, एसोसिएशन के सचिव किशन जोशी ने इस बात पर विशेष ध्यान दिलाया कि इससे नशीली और प्रतिबंधित दवाओं के दुरुपयोग की संभावना बढ़ सकती है, जो कि अत्यंत खतरनाक है। उन्होंने कहा, “यह कदम असंवैधानिक है और ड्रग्स के नियमों का पालन करना कठिन बना देगा। हम इसका सख्त विरोध करते हैं।”
बीकानेर डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को एक पत्र भी भेजा है, जिसमें स्विगी इंस्टामार्ट और फार्मईज़ी की साझेदारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
राजस्थान केमिस्ट एलायंस के इस विरोध से यह स्पष्ट होता है कि राज्य में दवाओं के वितरण को लेकर पारंपरिक मानकों और सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता दी जा रही है।