रात्रि के समय घर में घुसकर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर। खाजूवाला में घर में घुसकर महिला पर धारदार हथियार से हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना की जांच और आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया था।


24 अक्टूबर 2024 को रामकुमार पुत्र दौलत राम (उम्र 40 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 1, आजाद कॉलोनी, खाजूवाला, बीकानेर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। शिकायत में रामकुमार ने बताया कि 23 अक्टूबर की रात लगभग 1:30 बजे जब वह और उसके परिवार के सदस्य घर में सो रहे थे, तभी दो अज्ञात व्यक्ति मुंह ढके हुए घर में घुस आए। उन्होंने आंगन में सो रही रामकुमार की मां के गले पर तलवार से हमला किया। साथ ही, गले में पहना हुआ मादलिया छीनने की कोशिश की। जब मादलिया नहीं टूटा तो हमलावरों ने तलवार से वार किया, जिससे महिला का गला कट गया और एक अन्य वार से बाएं हाथ पर भी चोट आई। हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वे दीवार कूदकर भागने में सफल रहे।
इस रिपोर्ट पर खाजूवाला पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और मामले की जांच सउनि सुरेश कुमार को सौंपी गई। पुलिस अधीक्षक बीकानेर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर और वृताधिकारी खाजूवाला के निर्देशन में थानाधिकारी बलवंत कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। टीम ने पुराने पुलिस तरीकों का उपयोग करते हुए मुख्य आरोपी सलमान खां पुत्र रमजान खां (उम्र 21 वर्ष), निवासी 21 केजेडी, खाजूवाला और राजेंद्र सिंह पुत्र मदनसिंह (उम्र 25 वर्ष), निवासी चक 03 केवाईडी, खाजूवाला को अलग-अलग स्थानों से 28 अक्टूबर 2024 को गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारीः
- बलवंत कुमार, थानाधिकारी, खाजूवाला
- श्रवण कुमार, सउनि, खाजूवाला
- सुरेश कुमार, सउनि, खाजूवाला
- बाबुलाल, सउनि