होंडा इंडिया फाउंडेशन कोविड जंग के लिए बीकानेर को देगा हाई प्रेशर पावर स्प्रेयर मशीन
बीकानेर । भारत में होंडा समूह की कंपनियों की कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) शाखा होंडा इंडिया फाउंडेशन ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए बीकानेर सहित प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों को फार्मक हाई प्रेशर बैकपैक पावर स्प्रेयर मशीन देगा। होंडा ने सभी सीएमएचओ ऑफिस के लिए उच्चदाब वाले बैकपैक स्प्रेयर के 200 इकाइयों की आपूर्ति कर दी है। फाउंडेशन स्प्रेयर के साथ जी एक्स-25, 4 स्टोक इंजन और एसेसरीज भी दी है। राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक ने प्रदेश के सभी सीएमएचओ को एक आदेश जारी कर कोविड-19 की रोकथाम को लेकर उपलब्ध कराए जाने वाले इन उपकरणों की प्राप्ति पूर्ण उपयोग एवं स्टॉक की एंट्री का ब्यौरा तत्काल उपलब्ध करवाने के लिए निर्देश दिए हैं। इस आदेश के अनुसार यह सभी मशीनें जयपुर के सेंट्रल ड्रग वेयरहाउस में पहुंच चुकी है और अब यह सभी सीएमएचओ में वितरित की जाएगी। इसमें बीकानेर, अजमेर, भरतपुर, जयपुर प्रथम, जयपुर द्वितीय, जोधपुर, कोटा व उदयपुर सीएमएचओ को 12-12 मशीनें दी जाएगी। शेष 104 मशीनें अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरु दौसा और धौलपुर सीएमएचओ को वितरित की जाएगी। इन जिलों को चार चार मशीनें दी जाएगी। इन उच्च दाब मशीनों के मिल जाने के बाद प्रदेश में कोरोना के खिलाफ जंग में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।
![](https://theindiandaily.in/wp-content/uploads/2025/01/ssc_ad.jpg)