लघु फ़िल्म मां बापू को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड : मुख्य भूमिका बापू का अभिनय आरडी भाटी ने किया
जयपुर। यूथ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जयपुर में आज लघु फ़िल्म मां बापू को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। फिल्म में आरडी भाटी ने मुख्य भूमिका बापू का अभिनय किया है। फिल्म की निर्माता मीनाक्षी परमार ने मां का किरदार निभाया और नीरज शर्मा ने बेटे का किरदार अदा किया। आरडी भाटी, मीनाक्षी परमार, नीरज शर्मा सहित बंटी मित्तल, विनोद शर्मा सहित सभी कलाकारों ने फिल्म में बहुत मेहनत की।इस फिल्म को बनाने में इस फेस्टिवल के फाउंडर रुस्तम बोरा और अभी सक्सेना थे। यूथ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कुल 78 फिल्में दिखाई गई जिसमें मा बापू को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जूरी मेंबर द्वारा दिया गया। फिल्म के निर्देशक बंटी मित्तल और राइटर पलक मित्तल हैं। आर डी भाटी ने बताया कि उनके द्वारा निर्देशित फिल्म सेल्यूट की तैयारी जोरों पर है। जो जानू फ़िल्म एंटरटेनमेंट के बैनर पर बनाई जाएगी। फिल्म की शूटिंग बाड़मेर, जैसलमेर, नागाैर में की जाएगी।