भगवान महावीर चाइल्ड वैलफेयर ट्रस्ट के तहत सजी दीपावली स्नेह मिलन बैठक
जिला कलक्टर ने किया शिक्षकों का उत्साहवर्धन
बीकानेर। भगवान महावीर चाइल्ड वैलफेयर ट्रस्ट (पुण्यार्थम्) द्वारा संचालित बीकानेर के माधव और केशव संस्कार केन्द्रों की शिक्षिकाओं व भाग प्रभारीयों की मासिक बैठक व दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम आज बीकानेर जिला उद्योग संघ कार्यालय, इंडस्ट्रियल एरिया रानी बाजार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, बीकानेर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने ट्रस्ट की गतिविधियों की जानकारी ली और बच्चों को शिक्षा एवं संस्कार देने वाले गुरुजनों का उत्साहवर्धन किया।
जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने इस अवसर पर शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों में नैतिक और सांस्कृतिक संस्कारों का बीजारोपण कर समाज में एक नई मिसाल कायम करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बच्चों का समग्र विकास सिर्फ शिक्षा से नहीं, बल्कि उन्हें उचित संस्कार देने से होता है, जिससे वे एक सशक्त समाज का निर्माण कर सकें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे द्वारका प्रसाद पचीसिया ने ट्रस्ट के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि पुण्यार्थम् का यह कार्य समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने ट्रस्ट को आश्वासन देते हुए कहा कि ऐसे पुनित कार्यों में हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम में कपिल अग्रवाल, अमित जांगीड़, देवाराम, मधुसूदन व्यास और राजाराम सारडा सहित सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। सभी ने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और इसे आगे बढ़ाने के संकल्प को दोहराया।
पुण्यार्थम् की शहर प्रभारी पूनम राईका ने सभी का धन्यवाद करते हुए बताया कि वर्तमान में बीकानेर के शिवबाड़ी, भीनासर, गोगागेट आदि स्थानों पर कुल 32 केन्द्र संचालित हो रहे हैं, जहां लगभग 1200 जरूरतमंद बच्चे भारतीय संस्कृति और शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य बच्चों में शिक्षण के साथ-साथ भारतीय संस्कारों का समावेश करना है, ताकि वे अपने जीवन में सही दिशा में आगे बढ़ सकें।
कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों और शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं दीपावली की शुभकामनाओं के आदान-प्रदान के साथ हुआ।