BikanerWeather

घने बादल, बिजली, तूफान और बारिश के बीच सुहाना हुआ बीकानेर का मौसम

बीकानेर। बीकानेर में देर रात को आंधी, फिर तेज तूफान के साथ आई बरसात ने शहर को भिगोया दिया। इसके चलते ज्येष्ठ माह की रात को चली शीतल बयार ने मौसम को सुहाना बना दिया। कूलर ने सर्दी का अहसास करवा दिया। आमतौर पर इस माह में कूलर भी फेल होने लगते हैं। शहर में तेज हवा के बीच धूल भी उड़ती रही तो बूंदाबांदी भी होती रही। मौसम विभाग ने पहले से ही मौसम में बदलाव की चेतावनी दे दी थी। देर रात तेज तूफान के बाद बारिश होने लगी। आकाशीय बिजली की गर्जना के बीच धरती पर कृत्रिम बिजली चली गई। इससे परकोटे सहित जवाहर नगर, मुक्ताप्रसाद नगर, जयनारायण व्यास कॉलोनी, मुरलीधर व्यास नगर आदि इलाकों में लाइट गुल हो गई। मौसम फाॅर कास्ट करने वाली साइट के अनुसार मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। बीते साल इसी दिन यानी 12 मई को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *